जी.पी. दुबे
97210 71175
NGV PRAKASH NEWS
तैयारी हुई पूरी बृहस्पतिवार 12 बजे से चढ़ेगा जल
बस्ती 30 जुलाई 24.
जिले के पौराणिक और ऐतिहासिक भदेश्वर नाथ मंदिर पर कावड़ भक्तों द्वारा जलाभिषेक की तैयारी पूरी हो गई है |
यहां बताते चलें कि विगत वर्षों की भारत इस वर्ष भी श्रावण मास के तेरस को लाखों की संख्या में शिव भक्त अयोध्या सरयू से जल भरकर जिले के पौराणिक भदेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे |
भदेश्वर नाथ मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि भक्तों के जिला अभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गई है और बृहस्पतिवार को 12 से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा जो शुक्रवार पूरे दिन चलता रहेगा |
और पढ़ें….
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा भी कांवड़ मेले को और जलाभिषेक को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने हेतु पुलिस बल की व्यापक व्यवस्था की गई है |
श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने के उपरांत मंदिर परिसर से निकलकर जाने के लिए अलग रास्ते की व्यवस्था की गई है |
डारी डीहा से लेकर मंदिर तक सड़क के दोनों तरफ प्रकाश की व्यवस्था की गई है एवं दुकानदारों द्वारा आज से ही अपनी दुकान लगना शुरू कर दिए हैं जो कल सुबह तक पूर्ण रूप से लग जाएंगी |
जिला अभिषेक के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं कोई परेशानी ना हो इसलिए डारी डीहा से तथा बिलारी पिपरा गौतम मार्ग से आने वाले रास्ते पर मोहटा गांव के पास से ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा |
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS