जी. पी. दुबे
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
घर से निकली महिला का नदी में तैरता मिला शव
बस्ती.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के मनोरमा नदी के पिपरौल घाट पर शव नदी में तैरता मिला |
ग्रामीणों ने नदी में शव तैरता देखा तो
इसकी सूचना पुलिस को दी |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोइरी गांव की पूनम 25 वर्ष पत्नी सूर्य लाल के रूप में हुई |
परिवारीजनों के मुताबिक पूनम सोमवार सुबह करीब नौ बजे पूनम घर से निकल गई थी उसे समय घर का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे दुबौलिया थाना क्षेत्र के बनकठवा शव दाह गृह के पास ग्रामीण शौच करने के लिए गए तो वहाँ एक मोबाइल व चप्पल मिला था । मोबाइल से पता चला कि वह पूनम का है |
पूनम का मायका दुबौलिया थाना क्षेत्र के बरसाव ग्राम पंचायत के मालीपुरवा गांव में था।
मोबाइल व चप्पल मिलने की सूचना पर मायके वाले व ससुरालीजन पहुंच गए।
और पुलिस को सूचना दी |
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से करीब चार घंटे मनोरमा मे खोज करवाया लेकिन पता नही चल सका।
करीब चार बजे पिपरौल घाट पुल के निकट एक महिला का शव उतराता हुआ मिला जिस की पहचान परिजनों ने पूनम के रूप में किया।
दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया |
वही पति सूर्यलाल ने मंगलवार को सुबह नगर थाने पर अपन पत्नी पूनम के गुमशुदगी की तहरीर दिया था।
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS