जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद शेख हसीना पहुंची भारत लंदन जाने की तैयारी
नई दिल्ली. ए एन आई से प्राप्त.
बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के चलते आज तख्ता पलट हो गया |.
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया |
सूत्रों के अनुसार शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं और उनका विमान गाजियाबाद के हिडेनबर्ग एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है और वहां से वह दिल्ली जाकर लंदन जा सकती हैं |
दिल्ली में स्थित बांग्लादेश के राजदूत कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है |
राष्ट्र के नाम एक संबोधन में सेवा
प्रमुख बकर उज जमान नें कहा की सेवा अंतरिम सरकार बनाएगी |
रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में रविवार को सड़कों पर भीषण झड़प हुई जिसमें 300 लोगों के मारे जाने की सूचना है |
👉 पड़ोसी बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है | इस बीच पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुबेंद अधिकारी ने कहा है कि एक करोड़ हिंदू बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आने वाले हैं |
👉 वही इस मामले में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह दो देशों का मामला है | केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी हम उसका समर्थन करेंगे |
उन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों को शांति पूर्ण ढंग से रहने की सलाह देती हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें |
👉 शेख हसीना के विमान के हिडेनबर्ग एयरपोर्ट गाजियाबाद में उतरने पर हिडेनबर्ग एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है |
👉 बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम में 250 से 300 तक भारतीय ट्रक सीमा के उसे पर फंस गए हैं |
👉 बीएसएफ नहीं बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया है और वह लगातार बांग्लादेश सेना के संपर्क में है |
👉 बांग्लादेश की ग्रामीण दूरसंचार सेवा का 3G और 4G बहाल कर दिया गया है |
👉 भारत ने बांग्लादेश संकट को देखते हुए रेल सेवा 6 अगस्त तक निलंबित की |
👉 तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश के सेवा प्रमुख ने कहा कि देश संकट में है | सी देश की जिम्मेदारी संभालेगी |
उन्होंने प्रदर्शनकरियों से अपील की कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ शांति के रास्ते पर लौटे उनकी मांगे पूरी की जाएगी |
सेवा प्रमुख ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुखों से मुलाकात की तथा देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया|
उन्होंने कहा कि मैं आपकी जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता हूं आपकी मांगे पूरी की जाएगी कृपया हमारा समर्थन करें और हाथ से हाथ मिलाकर चल जिससे समस्या का समाधान निकाला जा सके |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*