जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
दबंगों द्वारा पथराव में थानाध्यक्ष सहित सिपाही हुए चोटिल
बस्ती 5 अगस्त 24.
जिले में दबंगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है |
ताजा मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया / बंजरियां सुबी गांव का है जहां पुरानी रंजिश में दो पक्षो राम लोट और राहुल चौहान के बीच में मारपीट की सूचना पाकर पुलिस पहुंची |
पुलिस गांव में पहुंची ही थी और वह इसके पहले मामले को कुछ समझ पाती कि दोनों पक्षों की तरफ से छत से उन पर एट पत्थर की बौछार कर दी गई जिसमें थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडे के हाथों में चोट लगी |
वहीं अनेक सिपाही भी ईट पत्थर लगने से चोटिल हो गए |
उसके बाद पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल य व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS