जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
दुष्कर्म पीड़ित नाबालिक को मेडिकल कालेज लखनऊ किया गया रेफर
अयोध्या.
दुष्कर्म पीड़ित 12 वर्षीय नाबालिक बच्चों की हालत खराब होने पर उसे अयोध्या से मेडिकल कार्य लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया |
अयोध्या से लखनऊ उसे एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया गया |
अयोध्या अस्पताल में नाबालिक बच्ची के घर वालों को केस वापस लेने की धमकी देने के साथ ही सपा के गुंडों नें केस वापस न लेने की दशा में मार देने की धमकी दी | वही धमकी देने वालों में सपा के नगर पंचायत भादरसा अध्यक्ष मोहम्मद राशिद का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है |
कोतवाली नगर में राशिद सहित सपा नेता जय सिंह राणा व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है |
इस मामले में प्रशासन द्वारा मोईद खान की अवैध बुलडोजर द्वारा गिरा दिया गया है |
आप आईए जानते हैं कि किसने क्या कहा..
👉 आरोपी मोईद खान ने वीरता के परिवार को 2 हजार लेने और गर्भपात करवाने की सलाह दे डाली…
👉 सपा सांसद ने पत्रकारों के पूछे सवाल के जवाब में कहा कि वह मोहिद खान को नहीं जानते..
यहां तक उन्होंने पत्रकारों को धमकी भी दे डाली.
👉 प्रदेश में भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद नें पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर सहयोग का आश्वासन दिया तथा वहां-वह फफक कर रो भी पड़े..
👉 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आरोपी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन इसके साथ ही उन्होंने DNA टेस्ट करवाने की सलाह दे डाली …
अब यहां चुकी मामला यह है कि दुष्कर्म करने वाला सपा नेता तथा पार्टी का वोटर है और पीड़िता दलित समुदाय की है. इसलिए सपा प्रमुख अपने वोटर को बचाने भी जुगत लग रहे हैं
👉 बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा द्वारा किए गए कार्रवाई को सही बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव यह बताएं कि उन्होंने समाजवादी की सरकार रहते कितने लोग का डीएनए टेस्ट करवाया था |
👉 वही बस्ती जिले के भाजपा नेता चंद्रमणि पांडे सुदामा ने कहा कि धर्म नगरी अयोध्या में नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म पर पहले तो सपा हुआ उसके मुखिया अखिलेश यादव माउंट रहे अब जब सुबह की मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है तो समाजवादी पार्टी तथा उसके मुखिया उसके बचाव में उतर आए हैं तथा डीएनए टेस्ट करवाने की मांग कर रहे हैं, जिससे साबित होता है कि पूर्व में गुंडाराज व जंगल राज की प्रतीक रही समाजवादी पार्टी आज भी अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है |
उसे पिछड़ा व दलित से नहीं बल्कि सत्ता से प्यार है |
वहीं अयोध्या में जगह-जगह मुलायम सिंह के उसे वक्तव्य जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं गलती हो जाती है के स्लोगन पर मोईद खान है गलती हो जाती है के पोस्टर लगाए गए हैं |
समाचार व विज्ञापन के लिये कॉल य व्हाट्सअप करें..
*9721071175*