160 रुपए प्रति लीटर दाम सुनकर उड़े उपभोक्ता के होश

जी.पी.दुबे
97210 711 75
NGV PRAKASH NEWS
160 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल दाम सुनकर उपभोक्ता के उड़े होश
लखनऊ.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है जहां एक शख्स को 160 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिला |
खबरों के अनुसार लखनऊ के विराम खंड के adhoc samarth फिलिंग स्टेशन पर एक शख्स अपनी गाड़ी लेकर पहुंचा और पेट्रोल डालने के लिए कहा इस पर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे पेट्रोल कर्मी ने कहा कि उसके पास पावर वाला पेट्रोल है |
शख्स ने सोचा कि पावर पेट्रोल नॉर्मल पेट्रोल से अमूमन 5 से 7 रूपये महंगा होता है इसलिए उसने पेट्रोल डालने को कहा |
परंतु जब पेट्रोल कर्मी ने पेट्रोल डालना बंद किया तो शख्स ने देखा कि 1 हजार रुपए में मात्र 6.25 लीटर ही पेट्रोल आया है | उस पर उसने ऑब्जेक्शन किया तो पेट्रोल कर्मी ने कहा कि आप पावर वाला पेट्रोल है जो 160 रुपए लीटर आता है |
शख्स द्वारा इस बात की शिकायत जब पेट्रोल पंप के मैनेजर से की गई तो मैनेजर ने कहा की यह पावर वाला पेट्रोल बहुत अच्छा होता है और यह 160 रुपए लीटर आता है यह आपकी गाड़ी के लिए बहुत अच्छा काम करेगा और आपकी गाड़ी बहुत अच्छी चलेगी |
जिस पर उपभोक्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी को आप 160 रुपए वाला पेट्रोल भरते हैं तो एक बार कम से कम उसको बताना जरूरी होता है क्योंकि नॉर्मल पेट्रोल से पावर पेट्रोल 5 से 7 रुपए ही महंगा होता है |
इस बार मैनेजर ने कहा कि लोगों को पता होता है कि कितने का पेट्रोल आता है |
👉 समाचार वह विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS



