कौन है आईपीएस राकेश शर्मा जिसने अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर किये हैं, और क्यों उन्हें लोग सिंघम के नाम से जानते हैं

जी.पी.दुबे
97210 711 75

कौन है आईपीएस अजय पाल शर्मा जिन्होंने अब तक 300 से ज्यादा किये है एनकाउंटर

एनकांउटर मैन के नाम से चर्चित आईपीएस अजय पाल शर्मा निक जौनपुर में रिकॉर्ड बनाया |
उन्होंने 18 महीने में 75 एनकाउंटर किए जिससे तीन बदमाश भी ढेर हुये |

आईए जानते हैं कौन है आईपीएस अजय पाल शर्मा जिनके नाम 300 से ज्यादा एनकाउंटर का रिकॉर्ड है |

2011 बैच के आईपीएस अजय पाल शर्मा मूलत पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले हैं |

पहले डेंटिस्ट रहे अजय पाल शर्मा आईपीएस बनने के पहले डेंटिस्ट की डिग्री लिए थे |
वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने 2019 में जब 6 साल की बच्ची से बलात्कार तथा हत्या के आरोपी नाजिल को गोली मार दी थी, एनकाउंटर में नाजिल को तीन गोली मारी गई थी | जिसमें वह बड़े सुर्खियों में आए और उनका बड़ा नाम हुआ |
आईपीएस अजय शर्मा की पहली पोस्टिंग सहारनपुर उसके बाद मथुरा में हुई थी |
उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, सिंघमऔर दबंग जैसे नाम से मशहूर आईपीएस शर्मा नोएडा और रामपुर जैसे बड़ी शहरों के एसपी रह चुके है |

रामपुर के एसपी रहते हुए उन्होंने आजम खान के ऊपर भी कार्यवाही की थी | हालांकि उसके बाद भ्रष्टाचार में नाम आने के बाद में उनको वहां से हटा दिया गया था |

ऐसा नहीं है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय शर्मा विवादों से अलग,रहे विवादों से उनका पुराना नाता रहा है |
शामली के एसपी रहते हुए अजय शर्मा ने कई एनकाउंटर किए थे जिससे उनकी तारीफ क्योंकि आदित्यनाथ के सरकार में भी की गई थी |

उसके बाद उन्हें नोएडा का एसपी बना दिया गया | वहां पर एक लड़की ने उनके ऊपर एवं शोषण का आरोप भी लगाया था |
लंबे समय से साइड पोस्टिंग में तैनात यू पी 112 से अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया |
वर्तमान मैं जौनपुर के एसपी के पद पर रहते हुए अजय पाल शर्मा ने वहां 77 एनकाउंटर की जिसमें तीन लोग एनकाउंटर के दौरान ढेर हो गए |

इस काम के लिए अजय पाल शर्मा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्मानित भी किया गया है |

समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..

*9721071175*

*NGV PRAKASH NEWS*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *