चाचा ने किया रिश्ते को कलकित, भतीजी से किया दुष्कर्म

जी.पी.दुबे
97210 71175

रिश्तो को कलंकित करते हुए चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म

बस्ती 15 अगस्त 24.
छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव में सोच के लिए खेत में गई लड़की के साथ उसके रिश्ते के चाचा ने किया दुष्कर्म |
खबर के अनुसार शाम को अकेले सिवान में शौच करने गई थी कि उसके चाचा ने अकेले पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया |

पीडिता ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है की रास्ते मे चाचा आये और मेरा मुँह दबाकर गन्ने के खेत मे ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया |

घर आकर पीडिता ने अपनी बडी बहन को सारी बात बताया |
बहन ने 112 पर फोन कर पीआरवी पुलिस को बुलाया और सारी बात बताई |
पीड़िता के तारीख के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जाँच शुरू कर दी |
छावनी पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर घटना के बारे में उससे पूछताछ कर रही है |

👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..

*9721071175*

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *