
जी.पी. दुबे
97210 711 75
क्या हुआ कि देखते देखते बिछ गयी पांच लाशे
भागलपुर -बिहार.
महिला सिपाही ने सास व 2 बच्चो की जान ली.. गुस्से में पति ने पत्नि का मर्डर कर सुसाइड कर लिया क्यों….
खबर के अनुसार महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की हत्या कर दी गई।
इसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली।
महिला सिपाही के पति पंकज ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीतू कुमारी के कथित अवैध संबंधों को बताते हुए कहा है कि उसके माँ और बच्चो का नीतू ने मर्डर कर दिया |
इसलिए मैं नीतू को मार कर खुद मरने जा रहा हूँ।
पुलिस को घटनास्थल से नीतू कुमारी, उसके दो बच्चे शिवांश 4वर्ष और श्रेया 3 वर्ष , और नीतू की सास आशा देवी 65 वर्ष के शव मिले।
सभी की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। नीतू के पति पंकज का शव उसी घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया।
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
सुसाइड नोट में पंकज ने अपनी पत्नी नीतू पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि मेरी पत्नी नीतू के किसी और से अवैध संबंध थे नीतू ने पहले मेरी मां और फिर मेरे बच्चों की हत्या की।
पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
बाकी सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें..
*9721071175*
NGV PRAKASH NEWS



