
जी.पी. दुबे
97210 711 75
उदयपुर राजस्थान.
शुक्रवार को स्कूल में एक छात्रा ने दूसरे छात्र को चाकू से मार कर घायल कर दिया |
जिसके कारण उदयपुर में तनाव फैल गया |
उदयपुर के सरकारी स्कूल फिर दसवीं के छात्र को उसके सहपाठी ने चाकू मार कर घायल कर दिया |
दोनों के बीच स्कूल के अंदर क्या बात हुई थी इसका पता नहीं चला लेकिन जब लंच हुआ तो स्कूल के बाहर आने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया | दूसरे छात्र ने चाकू से ताबड़ तोड़ तीन चार हमला किया गया और उसके बाद वह फरार हो गया |
घायल स्टूडेंट से चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़ के बाहर आए |
घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की है |
घायल छात्र जिला अस्पताल के आई सी यू में भरती है |
प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है |
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि दोनों छात्र पढ़ने में काफी अच्छे हैं |
घटना से आक्रोषित हिंदू संगठनो ने कई इलाकों में दुकान बंद करवा दी |
कई गाड़ियों को आग लगा दी गई |
जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है |
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है |
उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है | लोगों से अफवाहों पर ना ध्यान देने की अपील की गई है |
उन्होंने कहा कि लोगों से शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कहा गया है |
तुरंत इस घटना से हिंदू संगठन काफी आक्रोश में है और उन्होंने जिले के सभी पेट्रोल पंपों को बंद करवा दिया तथा वह घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं |
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माहौल तनाव ग्रस्त परंतु काबू में है |
उन्होंने कहा कि पकड़े गए छात्र से पूछताछ की जा रही है |
👉 समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें…
*9721071175*
*NGV PRAKASH NEWS*


