तालिबानी फरमान तिलक लगाकर और कुर्ता पहनकर स्कूल ना आए

जी.पी.दुबे
97210 711 75

ऐसा स्कूल जहां तिलक लगाने और कुर्ता पहन कर आने पर है मनाही

बिजनौर 27 अगस्त 24.
एक बेहद अजीबो गरीब मामला सामने आया है |
जहां एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को तिलक लगाकर आने से मना किया गया |इतना ही नहीं तिलक मिटवाया भी गया,साथ ही कुर्ता पहनकर आने पर भी मनाही है |
इस मामले के सामने आने के बाद एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है,वहीं एक शिक्षक की वेतनवृद्धि रोक दी गई है |

बता दें कि पूरा मामला ग्राम भनेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का है | जहां कुछ दिन पहले छात्रों के स्कूल की एक महिला टीचर और एक शिक्षक ने तिलक लगाकर आने से मना किया था | साथ ही जो छात्र तिलक लगाकर आते हैं, स्कूल में उनका तिलक मिटवा दिया जाता है |जिसकी शिकायत पैरेंट्स ने की थी | जिसके बाद 3 दिन पहले अभिभावक और हिंदू संगठन ने हंगामा किया था |

मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगी तो उन्होंने प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत को करने के लिए कहा |

जांच के दौरान कक्षा 6 के छात्रों ने अधिकारियों को बताया कि शिक्षिका तनवीर आयशा और सहायक अध्यापक मुख्तार अहमद स्कूल में तिलक लगाकर आने से मना करते हैं और कोई छात्र लगाकर आ गया तो उसे मिटवा भी देते हैं | जिसके बाद शिक्षिका पर कार्रवाई की गई |
वहीं स्कूल में कुर्ता पजामा पहनकर आने वाले अन्य बच्चों को रोकने के आरोप में शिक्षक की वेतनवृद्धि रोकी गई है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *