अयोध्या में फिर 4 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप

जी.पी. दुबे
97210 711 75

अयोध्या 27 अगस्त 24.
भदरसा में गांव में बीते दिनों नाबालिग के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक और दुष्कर्म ने सबको हिलाकर रख दिया।

अयोध्या से एक बार फिर दिल दहला देने घटना सामने आई है। जहां 4 वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। इसको लेकर पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

सोमवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 35 वर्षीय सलमान ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। बच्ची के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद सलमान मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर क्षेत्र का रहने वाला सलमान का निकाह 4 साल पहले महाराजगंज थाना क्षेत्र कुम्हिया गांव में रुबीना के साथ हुआ था। रुबीना का कोई भाई नहीं है। लिहाजा सलमान पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा।
सलमान के परिजनों के मुताबिक सलमान का आचरण उसके घर में ठीक नहीं है। उसके चार भाई और हैं। सलमान के गलत व्यवहार के कारण उसके और उसके भाइयों के बीच में अक्सर तकरार और मारपीट जैसी नौबत आती रहती है ।
निकाह के 6 महीने बाद से ही सलमान रुबीना के साथ अपने ससुराल कुम्हिया गांव में ही रहने लगा।

सलमान की एक साल 3 महीने की बेटी भी है। इसके साथ मासूम बच्ची खेलती थी।
कल सलमान की पत्नी अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देखने चली गई। शाम को लगभग 3 बजे से 5 बजे के बीच पड़ोस में रहने वाली चार वर्षीय मासूम बच्ची सलमान के घर के बाहर खेल रही थी। सलमान मौका देखकर उसे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

उधर जब काफी देर तक घर वालों को भी बच्ची नहीं दिखाई तो वह खोजबीन करने लगे |

तभी किसी ने मासूम को ढूंढते हुए सलमान के दरवाजे पर दस्तक दी। मासूम को बेहद आपत्तिजनक हालत में देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
उधर सलमान दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया। महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वारदात के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है
वारदात के बाद से ही सलमान को ढूंढ़ने के लिए पुलिस की कई टीमें को लगाई गई।
इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि सलमान महाराजगंज थाना क्षेत्र के अमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास कहीं छिपा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी की तो सलमान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस मुठभेड़ में सलमान के पैर में गोली लग गई और फिर कोई और रास्ता ना दिखाई देते हुए उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *