6 किलो अवैध गाजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

जीपी.दुबे
97210 711 75

6 किलो गज के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

बस्ती 29 अगस्त 24.
थाना कोतवाली प्रभारी विजय कुमार दुबे तथा स्वाट टीम प्रभारी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 6 किलो गज जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है के साथ एक तस्कर को धर दबोचा |

घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के मौजूदगी में बताया कि आशीष मणी उर्फ भुवनेश मणी पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज बस्ती को नीले कलर की एक्टिवा के साथ 28 अगस्त की रात लगभग 11 बज कर 50 मिनट पर मुड़घाट से गिरफ्तार किया जब वह गाजा की सप्लाई देने जा रहा था |

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह जेल में बंद था इस दौरान उसकी मुलाकात एक गाजा तस्कर से हुई और उसने उड़ीसा से लाकर गाजा का कारोबार करने के लिए मुझे कहा और मैं उसके दुगने दाम पर बस्ती में बेचता हूँ |
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता पीडब्ल्यूडी में क्लर्क से और अब रिटायर हो गए हैं और वह गलत संगत में पड़कर यह काम करने लगा है |

उसने बताया की खरीदार द्वारा धोखा देने की वजह से मैं पकड़ा गया |

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा बताए गए करता और विक्रेता के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है |

पुलिस ने अभियुक्त के पास से 5 किलो 870 ग्राम गज घटना में प्रयुक्त एक नीले कलर की स्कूटी एक्टिवा दो मोबाइल तथा 114 रुपए नगद बरामद किए |

पुलिस द्वारा अभी के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है |

घटना का खुलासा करते समय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत, चौकी प्रभारी बड़ेवन उप निरीक्षक रामानंद सिंह, जयविंद यादव तथा पुलिस टीम मौजूद रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *