
जी. पी. दुबे
9721071175
जला शरीर मुंह से निकलता खून, नहर में मिली लाश
अलीगढ़ 19 अगस्त 24.
अतरौली कोतवाली पुलिस ने नहर से एक शव बरामद किया है |
आशंका जताई कि एक दिन पहले हत्या कर शव नहर में फेंका गया है | महिला की उम्र करीब 35 वर्ष होगी और उसने मैरुन कलर का कुर्ता और सलवार पहना हुआ था |

महिला का शव 28 अगस्त की सुबह लोगों ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पीछे पिलखुनी नहर में एक लाश देखी जिसका चेहरा जल तथा मुंह से खून निकल रहा था |

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
कोतवाली पुलिस के अनुसार शव नहर में कहीं से बहकर आया है,आसपास के थानों से संपर्क कर शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है |

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रितेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है |महिला कौन थी, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है |
