
जी.पी. दुबे
97210 71175
गला घोटकर की गई थी संतोष की हत्या
बस्ती 31 अगस्त 24.
नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में मजदूर संतोष की की हत्या उसका गला घोट कर की गई थी |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोट कर हत्या की पुष्टि हुई है |

यहां बताते चलें कि कल नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय के कुछ दूरी पर बाग मैं एक लाश जो सुबह बकरी चराने गए लोगो ने देखा और शोर मचाया |
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी भी पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया |
थाना अध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था |

मृतक की पत्नी निराला देवी ने लाश को अपने 30 वर्षीय पति संतोष कुमार चौहान के रूप में बताया था |
मामले में पुलिस ने संतोष के बेटे के तहरीर पर दो लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है |
परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम दो लोग चंदू और राकेश उसके पिता को लेकर कहीं गए थे लेकिन वह दोनों लोग आ गए और वह नहीं आए था |
पुलिस हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है |

