
सहपाठी के साथ कुकर्म किया वीडियो बनाया पैसा ना देने पर गला दबाकर की मारने की कोशिश
कन्नौज 9 सितंबर 24.
मोबाइल संस्कृती किस तरह बच्चों को बर्बाद करके रख दे रही है||
उसका ताजा उदाहरण कन्नौज के एक स्कूल का है जहां एक छात्र के साथ उसके कुछ सहपाठीयों ने अमरूद के बाद में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर पैसे की मांग भी की |
और छात्र जब पैसे देने से इनकार किया तो उसका वीडियो वायरल कर दिया |
पीड़ित छात्रा के पिता के मुताबिक उसके बेटे की तीन साथियों नें 25 जुलाई को उसे बहला फुसलाकर एक अमरूद के बाद में ले गए | वहां एक छात्रा ने उसका हाथ पकड़ तथा दूसरे ने उसके साथ कुकर्म किया वहीं तीसरे ने उसका वीडियो बना लिया |
आरोपियों ने वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो 5 सितंबर को स्कूल में गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की जो स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है|
पिता ने घटना की जानकारी हो पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई |


