
दरोगा शादी का झांसा दे 4 साल तक करता रहा रेप
कानपुर 11 सितंबर 24.
पुलिस द्वारा रेप करने और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला कोई नया नहीं है |
जहां आम आदमी द्वारा ऐसा कार्य करने पर समाज से लेकर प्रशासन तक आरोपी को सजा दिलवाने के लिए ठीक हो जाते हैं वहीं पुलिस द्वारा जब यह कार्य किया जाता है तो पुलिस के दर से अधिकांश मामले सामने आने से पहले ही दब जाते हैं |
कुछ एक ही मामला सामने आ पाता है |
ऐसा ही एक मामला कानपुर से आया है जहां..
कानपुर के एक दरोगा के ऊपर उसकी प्रेमिका ने उसके साथ बलात्कार करने का केस दर्ज करवाया है |
दरोगा के ऊपर केस दर्ज होने के बाद सी पी अखिल कुमार ने दरोगा को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं |
बताते चलें कि कानपुर के पनकी थाने पर तैनात दरोगा अनुज तिवारी के ऊपर उनकी प्रेमिका ने रेप करने का केस दर्ज करवाया है |
दरोगा के प्रेमिका का आरोप है कि अनुज द्वारा शादी का झांसा देकर उसका 4 साल तक शारीरिक शोषण करते रहे |
इसी बीच दरोगा ने पीड़िता का अश्लील वीडियो तथा फोटो भी बना लिया |
पीड़िता द्वारा जब दरोगा से शादी करने की बात कही गई तो दरोगा ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी |
इससे परेशान हो पीड़िता ने सी पी अखिल कुमार से दरोगा के खिलाफ शिकायत किया |



