मेट्रो में महिला ने लड़की को लात मार कर गेट से बाहर गिराया…….

NGV PRAKASH NEWS

दिल्ली मेट्रो में फिर वायरल हुआ अजीब वीडियो, महिला द्वारा लड़की को लात मारकर बाहर गिराने का मामला

नई दिल्ली, 17 जनवरी 2026 —
दिल्ली मेट्रो अब केवल यात्रा का साधन नहीं रह गई है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट का एक प्रमुख केंद्र बनती जा रही है। लगातार मेट्रो प्रशासन की चेतावनी के बाद भी आए दिन यहां से यात्रियों के झगड़े, डांस रील्स और अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सामने आते रहते हैं।

इसी क्रम में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला एक लड़की को मेट्रो कोच से लात मारकर बाहर निकालती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच बाल खींचकर झगड़ा करने का वीडियो चर्चा में था।

वायरल क्लिप में दिख रहा है कि एक महिला कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए पोज देती है। इसके बाद वह मेट्रो कोच में लगे स्ट्रैप को पकड़कर झूलती है और अचानक अपने पैर आगे बढ़ाकर पास खड़ी अपनी दोस्त को धक्का दे देती है। ठीक उसी समय मेट्रो के दरवाजे खुल जाते हैं और दूसरी महिला लड़खड़ाते हुए बाहर गिर जाती है।

हालांकि कुछ ही सेकंड बाद वह दोबारा कोच के अंदर आ जाती है और दोनों महिलाएं हंसते हुए एक-दूसरे को हल्के थप्पड़ मारती नजर आती हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हरकत मजाकिया अंदाज में या फिर स्क्रिप्टेड तरीके से की गई होगी।

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या दिल्ली मेट्रो प्रशासन इस तरह की हरकतों पर जुर्माना लगाएगा। एक यूजर ने लिखा कि भले ही यह मजाक हो, लेकिन इस तरह की हरकतें सार्वजनिक स्थान पर असभ्यता को दर्शाती हैं।

दिल्ली मेट्रो में इस तरह के वायरल वीडियो कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी कई बार यात्रियों के डांस, रील शूट और विवादों के वीडियो चर्चा का विषय बन चुके हैं। लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं को देखते हुए मेट्रो प्रशासन पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि रील्स, डांस वीडियो या किसी भी तरह की शूटिंग सख्त रूप से प्रतिबंधित है।

इसके बावजूद मेट्रो परिसर में इस तरह की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और अनुशासन पर बार-बार सवाल खड़े हो रहे हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *