
आज आदमी चांद पहुंच गया है, वैज्ञानिक नित्य नये खुलासा कर रहे हैं लेकिन अभी भी आदमी जादू टोने के चक्कर में पड़कर अपने परिवार को तबाह कर रहा है |
दिल दहला देने वाले घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की नृसंश हत्या
छत्तीसगढ़. 13 सितम्बर 24.
बलौदाबाजार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव की है। बताया जा रहा है मृतक परिवार के पड़ोस में रहने वाले तीन आरोपी आज शाम मृतक के घर पहुंचे।
इस दौरान आरोपियों ने पहले महिलाओं की हत्या की। फिर एक युवक और एक मासूम को भी मार डाला।
तीनों संदेहियों ने बताया कि उनकी बच्ची की तबीयत खराब होने में, मृतक परिवार द्वारा जादू टोना किया था, इसी शक में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी मची हुई है। वहीं, मृतकों के परिजनों का इस हत्याकांड के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर मामले में जांच कर रही है।


