
जी.पी.दुबे
एनजीवी प्रकाश न्यूज़
गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने की मुहिम में प्राथमिक शिक्षक संघ भी उतरा
बस्ती 19 सितंबर 24.
बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित विद्यालयोंं का शिक्षण सत्र लगभग आधा बीत चुका है सत्र परीक्षाएं चल रही हैं , विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने का लगातार दबाव शिक्षकों के ऊपर बनाया जा रहा हैं केवल एक काम नही हो पा रहा है जो कि बहुत जरूरी है वह है गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाना ।
विभाग की ढुलमुल नीति के चलते गैर मान्यता विद्यालयों का संचालन नहीं रुक पा रहा है उल्टे शिक्षकों के ऊपर विभाग नामांकन का दबाव बना रहा है । शिक्षकों व अपनी साख बचाने हेतु गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने की मुहिम में प्राथमिक शिक्षक संघ भी उतर आया है व निर्णायक मोड में शिक्षक संगठन आ गया है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाना बेसिक शिक्षा के लिए चुनौती वाला कार्य बना हुआ है । कागजों में रोक संबन्धी घोड़े दौड़ा दिए जाते है परन्तु धरातल पर परिणाम शून्य ही मिलते हैं । जनश्रुतियो व चर्चाओं पर विश्वास करें तो ये गैर मान्यता विद्यालय बेसिक शिक्षा व उसके जिम्मेदारों के अतिरिक्त आय के साधन बने हुए हैं । गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन को परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के गिरावट का एक प्रमुख कारण भी माना जा रहा है ।
ऐसे में विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने , शिक्षकों व अपनी साख बचाने की मंशा से प्राथमिक शिक्षक संघ गैर मान्यता विद्यालयों के संचालन पर रोक लगाने की मुहिम में उतर चुका है और जिला अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस बावत ज्ञापन भी सौंपा है ।


