आई जी ने मंडल के जिलों के पुलिस अधीक्षकों के संग बैठक कर दिए निर्देश

जी.पी. दुबे

एनजीवी प्रकाश न्यूज़


आईजी बस्ती द्वारा रेंज के जिलों के एसपी के साथ मीटिंग कर दिए गए निर्देश

बस्ती 19 सितंबर 24.
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती आर. के. भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के पुलिस अधीक्षक के साथ मासिक समीक्षा मीटिंग की गयी ।
पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये ।
👉प्रारंभिक जांच 15 दिन के अन्दर समाप्त किया जाये ।
👉 वर्ष 2024 के पूर्व के समस्त 14(1) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये ।
👉 समस्त 14(ii) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाये ।
👉 जिन अधिकारी व कर्मचारी गण का स्थानान्तरण किया गया है,उनको कार्यमुक्त कर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये ।
👉 चिकित्सा प्रतिपूर्ति के समस्त प्रकरण निस्तारित कर ,बिल ट्रेजरी भेजकर यथाशीघ्र भुगतान करायें ।
👉कैशलेश हेल्थकार्ड शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।
👉 भविष्य में होने वाले कार्यों के प्रस्तावों को अप्रुवल हेतु समय से भेज दिया जाये, हर महीनें एकाउण्ट की समीक्षा की जाये व समस्त कार्य डी.जी.सर्कुलर के अनुसार ही करायें जाये ।
👉 फेसबुक,एक्स व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढायी जाये ।
👉 आइजीआरएस की फीडबैक आपत्तिजनक है, सुधार किया जाये ।
👉 यू0पी0112 द्वारा घटना,चोरी , नकबजनी की पुष्टि पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जाए । छोटी छोटी घटनाओ को भी देख कर कार्यवाही की जाए।
👉मृतक आश्रित के सेवायोजन से संबंधित लम्बित प्रकरणों, नवीन प्रस्तावित थाना,चौकी के सम्बन्ध में कार्यवाही, ग्राम चौकीदारों की नियुक्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण की जाये ।
👉 नोमिनल रोल में समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण का डाटा यथाशीघ्र फीड करा दिया जाये जिससे परिचय पत्र यथाशीघ्र तैयार किया जा सके ।
मीटिंग में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *