
जी. पी. दुबे
यह गुरुजी की करतूत
कौशांबी.
एक ऐसे गुरुजी जो शिष्य और गुरु के रिश्ते को कलंकित कर रहे हैं |
एक ऐसा मामला सामने आया है |
जहां पर स्कूल की छात्राओं ने अपने शिक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है |
छात्राओं का आरोप है कि पढ़ाई के दौरान गुरुजी समझाने के बहाने सीने पर हाथ लगाते हैं |
घटना सामने आने के बाद छात्राओं के परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया |
बताते चलें कि पूरा मामला सैनी कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय कमासीन का हा, जहां पढ़ने वाली पांचवीं की आठ तथा छठी क्लास की एक छात्रा नें संस्कृत पढ़ाने वाले गुरु जी पर पढ़ाने के दौरान सीने पर हाथ लगाने का आरोप लगाया है |
वहीं आरोपी टीचर का कहना है कि उसे साजिश के तहत फसाया जा रहा है उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप गलत है |
छात्राओं का कहना है कि शिक्षक द्वारा कई महीने से यह हरकत की जा रही है |
बरहाल परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है |



