चाय में थूक मिला कर पर्यटकों को पिला रहा था

Gyan Prakash Dubey

पर्यटकों को थूक कर पिला रहा था चाय

मसूरी उत्तराखंड 9 अक्टूबर 24.
पूरे देश में चाय के शौकीनों को चाय का नशा कुछ इस कदर रहता है कि वह सुबह और कोई काम करें या ना करें घर से लेकर दुकानों तक चाय पीने पहुंच जाते हैं |
और वहीं अगर यह ठंड और पहाड़ी क्षेत्र हो तो वहां पर चाय पीने का मजा ही दुगना हो जाता है |
परंतु मसूरी से कैसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर पीने की बात छोड़िए देखकर ही आपको घिन आने लगेगी |
प्राप्त समाचार के अनुसार वायरल वीडियो में चाय बेचने वाला एक युवक चाय में थूक डालकर लोगों को दे रहा है |
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की है |

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु बिश्नोई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है | शिकायत में उन्होंने कहा है कि मसूरी लाइब्रेरी चौक जिसे गांधी चौक भी कहा जाता है पर वह सुबह 6:30 पर पहुंचा |
उसे समय वहां बहुत से पर्यटक आए हुए थे | यहीं पर एक रेहड़ी पर दो युवक चाय, मैगी और बन बटर जैसे सामान बेच रहे थे |
हिमांशु ने बताया कि उसने उनसे लेकर चाय पी और कोहरे के कारण आसपास का वीडियो बनाने लगा |
किसी दौरान चाय बनाने वाला युवक चाय के बर्तन में थूक रहा था और वह घटना भी वीडियो में कैद हो गई |
उसने जब चाय बेचने वाले को इस बारे में टोका तो रेडी पर मौजूद दोनों लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज करते उसे मारने की भी धमकी दी |
मसूरी पुलिस ने कहा शिकायत के आधार पर चाय बेचने वाले दोनों लड़कों नौशाद अली और हसन अली के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी तलाश कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *