
जी.पी. दुबे
*9721071175*
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल यह रामलीला
अयोध्या 10 अक्टूबर 24.
अयोध्या मुस्लिम बहुल इलाके मुमताज नगर किया रामलीला हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में है | जहां मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहां रामलीला में अधिकांश मुस्लिम परिवार शामिल होता है |
यही नहीं सबसे खास बात यह है कि स्वर्गीय डॉक्टर वाजिद अली इस रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं |
अब इसकी अध्यक्षता उनके पुत्र डॉक्टर माजिद अली कर रहे हैं |
1963 रामायण समिति के बैनर के तले चल रही यह राम लीला हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बन चुकी है |
अयोध्या में आज भी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल यह रामलीला देखने को मिलती है, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग 6 दशक से पारंपरिक हिंदू उत्सव रामलीला में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं |
वहां के एक स्थानीय मौलवी ने कहा कि रामलीला सामुदायिक सहिष्णुता और भाईचारे में विश्वास की मिसाल है |
वहां पर एक सब्जी का ठेला लगाने वाले मुसलमान से लेकर नौकरी पेशा और बिजनेसमैन मौलवी की बातों की पुष्टि करते हैं |
आज जब देश में राजनीतिक तनाव फैलानें के प्रयासों के बीच अयोध्या के मुमताज नगर की रामलीला किया परंपरा अद्भुत और बेमिसाल है |
10 दिवसीय रामलीला में मुस्लिम कलाकार रामायण महाकाव्य के अनेक पात्रों का अभिनय कर उनको जीवंत करते हैं |
वर्तमान में रामलीला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर माजिद अली कहते हैं कि उनके पिता स्वर्गीय डॉक्टर वाजिद अली ने इसकी स्थापना की थी |
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल गांव में हिंदू त्योहारों के दौरान उत्सव सुनिश्चित करने के लिए 1963 को यह पहल शुरू की गई थी | जो आज तक लगातार चल रही है |


