Gyan Prakash Dubey
कभी-कभी छोटी-छोटी बात कितनी बड़ी बन जाती है उसका ताजा उदाहरण हैदराबाद का एक पेट्रोल पंप है जहां के एक कर्मचारी नें एक शराबी को चैलेंज देते हुआ कहा तुम्हारी हिम्मत नहीं है तुम आग लगा दो.. उसका यह छोटा सा चैलेंज पेट्रोल पंप के साथ ही वहां पेट्रोल डलवा रहे ग्राहक पर भी भारी पड़ गया
है तुम्हारी हिम्मत.. और शख्स ने आग लगा दी
हैदराबाद 27 अक्टूबर 24.
प्राप्त समाचार के अनुसार हैदराबाद में एक पेट्रोल पंप से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया।
जहां पुलिस ने पेट्रोल पंप में लाइटर जलाकर आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार घटना कल 26 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे हुई, जब आरोपी चिरन नशे की हालत में हाथ में सिगरेट लाइटर लेकर नाचराम इलाके में पेट्रोल पंप पर पहुंचा और गुस्से में आग लगा दी।
दरअसल मामला यह हुआ की पेट्रोल पंप पर मौजूद एक कर्मचारी अरुण ने आरोपी से पूछा कि क्या वह लाइटर से आग लगाने की कोशिश में है।
इसके बाद उसने चिरन को चुनौती दी और कहा कि अगर ‘हिम्मत है’ तो वह लाइटर जलाए।
इस पर गुस्सा में आकर आरोपी ने लाइटर जला दिया, उस समय कर्मचारी एक स्कूटर में पेट्रोल डाल रहा था। जिसके चलते अचानक स्कूटर में आग लग गई।
जिस समय आग लगी उसे समय पेट्रोल पंप पर दो कर्मचारियों सहित करीब 10 से 11 लोग मौजूद थे।