Gyan Prakash Dubey
गैंगरेप के बाद हाथ पैर बांध नर्स को रेलवे ट्रैक पर छोड़ा
चित्रकूट 28 अक्टूबर 24
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र में रेलमार्ग के किनारे महिला के बेहोश अवस्था में मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
सोमवार को पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि बरगढ़ थाना क्षेत्र के रेलमार्ग के पास शनिवार को एक महिला बेहोश मिली थी, जिसके हाथ बंधे थे। पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला की पहचान एक निजी अस्पताल मैं काम करने वाली 23 साल की नर्स तौर पर हुई ।
एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में बरगढ़ थाना के एसएचओ राकेश मौर्या को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
इसके पहले चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि शनिवार सुबह साढ़े 10-11 बजे 23-24 साल की एक महिला रेलमार्ग के पास ‘ट्रैकमैन’ को बेहोश अवस्था में मिली। उसके हाथ बंधे थे।
एसपी ने बताया कि ‘ट्रैकमैन’ ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बेहोश मिली महिला को बाद में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज ले जाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ और दो महिला थानाध्यक्षों को लगाया गया है।
शीघ्र ही इस घटना का अनावरण होगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नर्स से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चार युवकों ने घर से अस्पताल जा रही 23 वर्षीय नर्स से गैंगरेप किया। बाद में उसके हाथ बांधकर प्रयागराज-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए फेंक दिया। गनीमत रही कि किसी भी ट्रेन के गुजरने से पहले रेलकर्मियों की उस पर नजर पड़ गई। पीड़िता के पिता ने कहा कि शनिवार सुबह वह साइकिल से अस्पताल जा रही थी।
पिता ने घटना के बारे में बताया कि बोझ-कोलमजरा के बीच अंडरपास के पास एक युवक बाइक से आया। उसकी साइकिल रोकी। इसी बीच अन्य युवक भी वहां आ गए। पीड़िता को पकड़कर उसका हाथ बांध दिया। मारपीट की। रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर रेप किया। मरनासन्न हालत में नर्स को ट्रैक पर फेंककर भाग गए।