शराब व्यवसायी नें पत्नी तथा तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या -अब उसकी भी मिली लाश

जी.पी.दुबे
97210 711 75

पति ने पत्नी सहित 3 बच्चों की हत्या, आरोपी की भी पुलिस को मिली लाश

वाराणसी 5 नवंबर 24.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दर्दनाक मामला सामने आ रहा है जिसमें शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और अब उसकी लाश भी मिलने की खबर आ रही है |

प्राप्त समाचार के अनुसार भदैनी क्षेत्र में आज शराब व्यवसायी ने पत्नी सहित अपने तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी |

घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया |

घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है |

सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साथ जुटे और घटनास्थल को सील कर दिया है |

वहीं अब इस हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की भी लाश मिली है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी पावर हाउस के सामने स्थित गली में 59 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता जो शराब व्यवसायी है, उसने अपनी पत्नी नीतू गुप्ता 45 वर्ष, पुत्र नवनेन्द्र गुप्ता 25 वर्ष, सूबेन्द्र गुप्ता 15 वर्ष और बेटी गौरांगी 16 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी |

राजेंद्र गुप्ता शराब व्यवसायी है और भदैनी स्थित उसके मकान में 18 से अधिक किराएदार रहते हैं |
1997 में आरोपी राजेंद्र गुप्ता के खिलाफ पिता और गार्ड की हत्या के मामले में मुकदमा भी पंजीकृत था |

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई |

पुलिस द्वारा आरोपी राजेंद्र गुप्ता की तलाश की जा रही थी | और अब पुलिस ने उसकी लाश बरामद की है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी नीतू गुप्ता विवाद की वजह से अलग-अलग रहते थे |

सुबह राजेंद्र गुप्ता की मां ने जब दरवाजा खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों को बुलाया |उसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई |

हत्याकांड के आरोपी राजेंद्र गुप्ता की वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है | इसके लाश मिलने की पुष्टि रोहनिया थाना की पुलिस ने की है |

👉 फोटो.. शराब व्यवसायी और उसका परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *