पढ़े: कहां मुंह छुपा कर निकलने को मजबूर हुए जोड़े

Gyan Prakash Dubey

पढ़े :कहाँ मुंह छुपा कर निकलने को मजबूर हुए जोड़े

गाजियाबाद 11 नवंबर 24.
विजयनगर क्षेत्र के अंबेडकरनगर में होटलों में चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने छापा मारा।
पुलिस को दो होटल में से तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
मामले में पुलिस ने तीन युवती व महिलाओं को रेस्क्यू किया और तीन युवक व दो होटल मालिक व प्रबंधक समेत छह को गिरफ्तार किया ।

एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी दिनों से विजयनगर क्षेत्र के होटलों में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थीं।

शनिवार को पुलिस टीम के साथ होटलों का औचक निरीक्षक किया गया तो होटल ड्रीम एम्पायर, होटल स्टे इन में से तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उनके पास से आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद हुआ है।

एसीपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मोहम्मद नाजिर, गौतमबुद्धनगर निवासी आकाश व पवन और होटल ड्रीम एम्पायर के मालिक क्रॉसिंग रिपब्लिक के डूंडाहेड़ा निवासी अजब सिंह चौधरी, होटल स्टे इन के संचालक विजयनगर निवासी स्वाति कटारिया व प्रबंधक मेरठ के परतापुर निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया की होटल के रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों के पास से भी आपत्तिजनक सामान मिला है जो होटल में आने वाले युवक व युवतियों को उपलब्ध करा रहे थे।

जांच में यह भी सामने आया कि कुछ जोड़ों को होटल संचालकों द्वारा घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे है।

जिनसे वह 500 से 2000 रुपये प्रति कमरे लेते थे ।
यही नहीं अकेले आने वाले ग्राहकों को होटल के कर्मचारियों द्वारा लड़कियां भी उपलब्ध कराई जा रही थी |

एसीपी ने बताया कि तीनों होटलों आपके ऊपर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *