इटावा कांड :पत्नी और 3 बच्चों की हत्या के मामले में आया नया मोड़

Gyan Prakash Dubey

15 कमरों में 14 लोग सोए चार लोगों की हो गई हत्या किसी को पता नहीं

बृहस्पतिवार को मामले में आया नया मोड़.. लास्ट में पढ़ें

इटावा 15 नवंबर 24.
इटावा में 15 कमरों के मकान में 14 लोग सो रहे थे,सुबह तक चार लोगों की हत्या हो गई लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं हुई |

यहां बताते चलें कि लालपुर मोहल्ले में तीन मंजिल के मकान में मुकेश की चार भाइयों का परिवार रहता है | मकान में लगभग 15 कमरे हैं | जिसमें रविवार की रात घर के 14 सदस्य सोए थे |
सुबह तक आरोपी मुकेश ने पत्नी और तीन बच्चों को नींद की गोली और रस्सी से गला कस कर हत्या कर दी | किसी को कानों कान खबर नहीं हुई यही नहीं 15 घंटे तक चारों की लाश घर में पड़ी रही फिर भी यह बात खुलकर सामने नहीं आ पाई |

अपनी दूसरी पत्नी रेखा बेटी भाव्या,काव्य और बेटे अभीष्ट को नींद की गोली देकर और गला कसकर हत्या करने वाले मुकेश वर्मा का लालपुर में पैतृक आवास है | तीन मंजिल के इस मकान में लगभग 15 कमरे हैं | इसमें मुकेश के परिवार के पांच सदस्य, मुकेश के भाई अवधेश और उसकी पत्नी अन्नपूर्णा, अखिलेश के परिवार की चार सदस्य और सबसे छोटे भाई रघुवेश जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत कुल 14 लोग रहते हैं |
घटना के बारे में मुकेश के भाई अखिलेश ने बताया कि रविवार को इच्छा नवमी होने की वजह से परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ घर में पूजा अर्चना की थी | मुकेश और उनकी पत्नी की ओर से कोई ऐसी बात नहीं कही गई जो कि संदेह पैदा कर रही हो |
उन्होंने बताया कि शाम को वह भतीजे शरद और भाई राकेश की दुकान पर भी गए थे | मुकेश के बड़े भाई राकेश के अनुसार रविवार शाम लगभग 4:00 बजे मुकेश शरद की दुकान की ओर से निकल रहा था, शरद ने बाहर आकर मुकेश से अंदर आने की बात कहीं पर वह बाद में आने की बात कह कर निकल गया | इसके बाद मुकेश रायगंज चौराहे पर स्थित छोटे भाई अवधेश की दुकान पर भी गया | लेकिन परिवार को लेकर कोई बात नहीं हुई |
मुकेश सोमवार को सुबह 9 के बाद घर से निकल गया तथा पूरे दिन बाजार में टहलता रहा और इस बीच उसने 11 बार फोन भी किया था | इसमें अधिकांश फोन उसने अपने परिवार के लोगों से के पास किया |

मुकेश ने सोमवार रात करीब 8:20 पर अपनी पत्नी रेखा और बेटी के फोन पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया | उसके बाद उसने 112 नंबर पर कहा कि उसकी पत्नी रेखा बड़ी बेटी भाव्या 19 वर्ष, काव्या 17 वर्ष, बेटा अभीष्ट 13 वर्ष में जहर खाकर मर गए हैं इसके बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया |
उसके बाद पुलिस पहुंची और देखा तो भूतल में रेखा, भाव्या और बेटे अभीष्ट की लाश पड़े हुए थे आपकी पहली मंजिल पर काव्य की लाश पड़ी मिली | पुलिस ने सभी लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

वही इटावा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचा तो जीआरपी नहीं उसे पकड़ लिया | उसके बाद घटना का खुलासा हुआ |
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा 45 वर्ष संयुक्त परिवार में रहते थे | पुलिस के द्वारा सख़्ती से पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि उसने ही परिवार को मारा है |
एसएसपी ने कहा कि मुकेश वर्मा ने जिन लोगों के पास सोमवार को फोन किया था उनसे भी पूछताछ की जाएगी |

वही बृहस्पतिवार को हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है।जब पुलिस ने आरोपी मुकेश वर्मा के दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया है।इनमें एक सगा तो दूसरा फुफेरा भाई है। करीबी सूत्रों के मुताबिक इन दोनों पर मुकेश ने उसके पैसे हड़पने और ताना मारने का आरोप लगाया था |ये आरोप उसने वारदात के बाद सीओ सिटी के सीयूजी नंबर पर सुसाइड नोट व्हाट्सएप करने के दौरान ही लगाए थे। पुलिस ने जांच के बाद आखिरकार इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *