Gyan Prakash Dubey
पांच माह की प्रेग्नेंट भाभी को चाकू गोदकर मार डाला
पूर्णिया 2 दिसंबर 24.
बिहार के पूर्णिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जहां देवर ने पांच महीने की गर्भवती भाभी की चाकू मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी देवर ने अपना गुनाह स्वीकर कर लिया है। घटना मरंगा थाना इलाके की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतका के पति गैस एजेंसी प्लांट पर ड्यूटी पर गए थे |
सबसे छोटा देवर कालेज गया हुआ था।
घटना के समय आरोपी देवर सूरज मंडल के अलावा घर में कोई भी पुरूष सदस्य नहीं थे।
मृतका अपनी सास के साथ घर पर थी। अचानक उसके कमरे से चीखने की आवाज आई और घर के सदस्यों ने मृतका के कमरे से सूरज को भागते देखा।
परिवार वाले कमरे के गए तो देखा कि रीमा देवी खून में सनी हुई हैं और खून से सना हुआ चाकू भी वहां पढ़ा हुआ था | जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीमा को तत्काल अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक रीमा की मौत हो चुकी थी। आरोपी ने बेरहमी के साथ मृतका के गला, पेट और जांघ में कई बार चाकू मारा था,जिससे बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो गया था ।
मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार देवर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में देवर ने कहा कि उसे शक था कि भाभी उसे खाने में जहर देकर मारने की कोशिश में हैं ।
उसने पुलिस को बताया है कि मृतका ने उसके भाई को फंसाकर उससे शादी की थी। जिससे उसे एक बच्ची हुई थी, जिसकी उसने हत्या कर दी थी।
मृतका के पति केशव मंडल ने पुलिस को बताया कि 12 जून 2023 को अररिया के ओमनगर की रहनेवाली रीमा के साथ शादी हुई थी। वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी और पांच माह की प्रेग्नेंट थी। उसने बताया कि
भाई के इरादों की उसे जरा भी भनक नहीं थी | क्योंकि शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। सोमवार को वह ड्यूटी पर चला गया और पत्नी घर में मां के साथ थी। मंझले भाई ने पत्नी को चाकू गोदकर बेरहमी से मार दिया।
इधर हत्या के आरोपी भाई सूरज ने बताया कि वह पढ़ाई करता है। भाभी पड़ोसी से साथ मिलकर जहर खिलाकर उसे मारना चाहती थी। रीमा के साथ भाई की शादी से वह खुश नहीं था। शादी के बाद से ही भाभी से अच्छा रिश्ता नहीं था। अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता था।
इसी वजह से उसने भाभी की हत्या कर दी |