कैसे 18वें साल पर लिए गये पहले “किस” नें धकेल दिया मौत के मुंह में

Gyan Prakash Dubey

18 वें वर्ष में लिये गये किस नें मौत के मुंह में पहुंचा दिया था

प्यार और समर्पण का प्रतीक माने जाने वाला चुंबन कभी-कभी जीवन के लिए खतरा भी बन सकता है। पेरिस के एक नाइट क्लब में एक ऐसी घटना घटी जिसने सबको चौंका दिया। 18 साल की एक लड़की ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक किस ने उसे मौत के करीब पहुंचा दिया।

क्या हुआ था उस रात? 10 साल बाद खोला राज

फिल्म प्रोड्यूसर फोबी कैंपबेल हैरिस ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, “मैं 18 साल की थी और पेरिस के एक नाइट क्लब में गई थी। वहां मैंने एक लड़के को किस किया। कुछ ही देर बाद मेरी आवाज भारी होने लगी और गले पर सैंडपेपर से रगड़ने जैसे निशान उभर आए। शरीर के कई हिस्सों में सूजन होने लगी। मैंने अपने पास रखे इंजेक्शन का इस्तेमाल किया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। तब इमरजेंसी सेवा को कॉल किया गया और मुझे अस्पताल ले जाया गया। मेरी हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि मेरी सांसें थमने लगी थीं। डॉक्टरों की मेहनत से मेरी जान बच पाई। यह घटना आज भी मुझे सिहरन से भर देती है।”

क्यों पहुंची मौत के करीब?

दरअसल, फोबी को एनाफायलैक्सिस नामक गंभीर एलर्जी है। यह स्थिति शरीर के इम्यून सिस्टम की तीव्र प्रतिक्रिया के कारण होती है। जब शरीर किसी विशेष एलर्जेन के संपर्क में आता है, तो इम्यून सिस्टम रसायनों की बाढ़ छोड़ देता है, जिससे शरीर में सूजन, सांस लेने में कठिनाई, तेज खांसी और चक्कर आने जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर यह स्थिति जानलेवा हो सकती है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *