
Gyan Prakash Dubey
साली से एक ही चीज के लिए अड़ा जीजा, मना करने पर की बेरहमी से हत्या-
शाहजहांपुर 17 दिसंबर 24.
रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के लाल तेली बजरिया इलाके में एक युवक ने अपनी साली की बेरहमी से हत्या कर दी।
अंशुल सक्सेना नामक व्यक्ति अपनी साली निकिता सक्सेना उर्फ कोमल को अपने छोटे भाई से शादी कराने की जिद करता था।
वह बार-बार एक ही बात अपनी साली से कहता,बार-बार मना करने के बावजूद वह अपनी जिद पर अड़ा रहा।
निकिता एक टीचर थी और अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी। परिवार वालों ने इस मुद्दे को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अंशुल की जिद खतरनाक इरादे में बदल गई। एक दिन उसने अंतिम बार कहा कि तुम मेरे छोटे भाई से शादी कर लो | निकिता नहीं में जवाब दिया |
बताया जा रहा है कि अंशुल चाकू लेकर निकिता के घर में घुसा और उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद घर में चारों ओर खून फैल गया। निकिता की मां ने जब अपनी बेटी की लाश देखी तो शोर मचाते हुए पड़ोसियों को बुलाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और शादी से इनकार की वजह सामने आ रही है। आरोपी अंशुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS


