Gyan Prakash Dubey


तीन मासूमों की मां ने पति के सामने खुद को लगाई आग, दहेज प्रताड़ना का आरोप; बस्ती में सनसनी
बस्ती, 17 जुलाई 2025
लालगंज थाना क्षेत्र के हलुवापार गांव में बुधवार रात एक हृदयविदारक घटना में तीन मासूम बच्चियों की मां पूनम (उम्र लगभग 27 वर्ष) ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह और दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
घटना के वक्त पूनम का पति किशन कुमार गौतम मौके पर ही मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूनम ने ज्वलनशील पदार्थ (तेल) छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे समय रहते बुझाया नहीं जा सका। आग बुझाने के प्रयास में किशन कुमार का हाथ भी झुलस गया, लेकिन पूनम की जान नहीं बचाई जा सकी।
पूनम की तीन बेटियाँ—प्रियांशी (6 वर्ष), दिव्यांशी (4 वर्ष) और हिमांशी (2 वर्ष)—अपनी मां को जलते हुए देखती रहीं। बच्चों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मच गया। तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता, पूनम की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर लालगंज थाना पुलिस, चौकी इंचार्ज महादेवा दुर्गा प्रसाद पांडे और एडिशनल एसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूनम को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक घटना एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर सवाल खड़े करती है। तीन मासूम बच्चियों से उनकी मां का साया हमेशा के लिए छिन गया, और एक परिवार का भविष्य अंधेरे में डूबता नजर आ रहा है।
NGV PRAKASH NEWS
