ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

जी.पी.दुबे
97210 71175

सड़क हादसे में दो बाइक सवारो की हुई मौत

बस्ती 20 दिसंबर 24.
नगर थाना क्षेत्र में ट्रेलर के टक्कर मारने से तो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई |
नगर थाना क्षेत्र के खडौआ – करहली मोड पर अनियंत्रित ट्रेलर नल 01AJ3483 द्वारा बस्ती से आ रहे मोटरसाइकिल नंबर UP 45 3447 सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया |जिसमें राम ब्रिज पुत्र श्रीनिवास उम्र 45 वर्ष निवासी नरहरपुर थाना दुबौलिया बस्ती तथा उनके साथ अरे दयानंद मिश्र पुत्र बृज भूषण मिश्रा निवासी गोबरहिया थाना दुबौलिया बस्ती उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए |
सूचना पर पहुंची थाना नगर पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया | जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने रामवृक्ष को मृत घोषित कर दिया तथा दयानंद मिश्र को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया | उसी दौरान दयानंद मिश्र की मृत्यु हो गई |
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही में जुट गई |
मामले में मृतक रामवृक्ष के भाई राम ललित ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उपरोक्त दोनों मृतक कचहरी से तारीख देखकर दोपहर लगभग 12:30 पर घर लौट रहे थे | अभी वह नगर थाना क्षेत्र के खड़ौआ करहली तिराहे पर पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर NL 01 AJ 3483 ने बाइक में टक्कर मार दी | जिसके कारण दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई | रामवृक्ष को जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही दयानंद मिश्र की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया |
मृतक के भाई राम ललित नें लाश का पोस्टमार्टम करवाने तथा ट्रेलर चालक के ऊपर वैज्ञानिक कार्रवाई करने की मांग की है |
मामले में थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है तथा मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *