जी.पी.दुबे
97210 71175
हरदोई: यूपी पुलिस के दरोगा पर युवती से शारीरिक शोषण का आरोप, मामला दर्ज
हरदोई 22 दिसंबर 24.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक उपनिरीक्षक (दरोगा) पर युवती से शारीरिक शोषण और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दरोगा ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर अलग-अलग होटलों और परिचितों के कमरों में बुलाकर शोषण किया। बाद में आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।
👉शादी का झांसा देकर किया शोषण
शहर कोतवाली क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर मुलाकात वाराणसी के लंका थाने में तैनात दरोगा आशीष कुमार यादव से हुई थी। दोस्ती बढ़ने के बाद आशीष ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
👉होटलों और लॉज में बुलाकर बनाए संबंध
पीड़िता के अनुसार, दरोगा ने अलग-अलग होटलों और परिचितों के कमरों में बुलाकर शोषण किया। इसके बाद 6 अक्टूबर को आशीष की सगाई किसी दूसरी लड़की से हो गई। जब युवती को इस बारे में पता चला, तो उसने आरोपी से बातचीत की।
👉गर्भपात की दवा खिलाने का आरोप
युवती का आरोप है कि जब वह गर्भवती होने की आशंका में थी, तो दरोगा ने उसे गर्भपात की दवा खिला दी। आरोपी ने वाराणसी बुलाकर मंदिर में शादी करने की बात कही, लेकिन वहां भी एक लॉज में शोषण किया।
👉धमकी देकर सबूत मिटाए
पीड़िता ने बताया कि आरोपी दरोगा ने उसके मोबाइल से फोटो और व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दी। इतना ही नहीं, उसने स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराए और शिकायत न करने का वीडियो जबरन रिकॉर्ड किया।
👉पुलिस ने दर्ज किया मामला, जल्द होगी गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीओ सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
(NGV PRAKASH NEWS)