हर्ष वीडियो पर नियमानुसार कार्यवाही होगी -अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह

जी.पी. दुबे
97210 711 75

हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जुटी जांच में

बस्ती. एक पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है ।
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस वायरल विडियो की जांच कर रही है।
एक तरफ जहां बस्ती में डीएम अंद्रा वामसी ने जिले में कुल 94 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए थे और शेष बचे लोगों को चेतावनी देते हुए दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया था,वहीं धडल्ले से हर्ष फायरिंग का विडियो वायरल होना जिला प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़ा कर रहा है |
,वायरल विडियो में युवक ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटकर हर्ष फायरिंग किया ।
वीडिओ वायरल होने के बाद बस्ती पुलिस में हड़कंप मच गया और जांच पड़ताल शुरू हो गई
वायरल वीडियो पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स का बताया जा रहा है,फिलहाल पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया की बस्ती पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से एक विडियो संज्ञान में आया है,उस विडियो में दिखने से लग रहा है कोई पार्टी टाइप की चीज चल रही है,जिसमे कुछ लोग हैं,एक उसमे से कुर्ता पजामा पहने हुए है उसी के द्वारा एक किसी वेपन से फायर जैसी चीजें उसमे दिखाई दे रही है । पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया गया है । संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं कि ये कौन व्यक्ति है इसका फॉलोअप कर नियमों को अनदेखी किए बगैर वैधानिक कार्यवाही की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *