ट्रेन के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था : आरपीएफ ने जब टेक्निकल स्टाफ को बुलाकर खुलवाया तो उड़ गए होश

जी.पी. दुबे
97210 711 75

चलती ट्रेन में मजदूर ने की आत्महत्या, आरपीएफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश

गाजीपुर 31 दिसंबर 24.

चौरीचौरा एक्सप्रेस के शौचालय में मजदूर बब्लू कोल (22) का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब औड़िहार स्टेशन पर ट्रेन की नियमित जांच के दौरान आरपीएफ जवानों ने शौचालय का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण शक हुआ, और जब तकनीकी स्टाफ की मदद से दरवाजा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
शव को कब्जे में लेकर जीआरपी ने स्थानीय अस्पताल में मौत की पुष्टि कराई और फिर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया।

काम से लौट रहे थे मजदूर
मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के पोखरौर गांव के आठ मजदूर कुशीनगर के पहनिवा स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर डीजल टैंक बनाने गए थे। मृतक बब्लू कोल भी इसी टीम का हिस्सा था। चार दिसंबर को काम के लिए निकले ये मजदूर काम पूरा कर चौरीचौरा एक्सप्रेस से लौट रहे थे। रास्ते में जब साथी मजदूर सो गए, तभी बब्लू शौचालय में गया और बेल्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

परिवार का सहारा था बब्लू
बब्लू अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उसके चाचा बबलेश ने बताया कि बब्लू का परिवार बेहद गरीब था और वह मजदूरी कर घर का खर्च चला रहा था। उसकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन गरीबी से जूझने की बात सामने आ रही है।

आरपीएफ ने जांच शुरू की
आरपीएफ प्रभारी राजकपूर सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

मौत से पसरा मातम
बब्लू की मौत से उसके गांव में मातम छा गया है। वह अपने पीछे पत्नी और तीन

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *