
जी.पी.दुबे
97210 711 75
कानपुर: उधारी मांगने पर दुकानदार की हत्या, परिजनों का हंगामा—भाजपा नेता हिरासत में
कानपुर 31 दिसंबर 24.
चकेरी (NGV PRAKASH NEWS): रविवार देर रात चकेरी के अहिरवां में उधारी का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार हर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया। मामला तब और गरमा गया, जब भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
घटना का विवरण:
मवइया मोड़ निवासी ईशू यादव रविवार रात हर्ष की दुकान पर सिगरेट लेने पहुंचा। हर्ष ने एक लाख रुपये की उधारी चुकाने को कहा, जिस पर ईशू भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर ईशू ने काउंटर का शीशा तोड़कर कांच से हर्ष के गले पर वार कर दिया।
घायल हर्ष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हंगामा और प्रदर्शन:
पोस्टमॉर्टम के बाद हर्ष का शव घर लाया गया, तो परिजनों ने मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर शव उतारने से मना कर दिया। इसी दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हाईवे जाम करने की कोशिश की।
पुलिस हस्तक्षेप:
थाना प्रभारी अशोक दुबे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बहस के बाद पुलिस ने चौहान को हिरासत में ले लिया। इस खबर से भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए और थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने परिजनों को ज्ञापन देने की बात कही, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
पुरानी रंजिश:
हर्ष की बहन पूनम ने बताया कि ईशू और उसके भाई आशु यादव दबंग प्रवृत्ति के हैं। इनके पिता के समय से उधारी चली आ रही थी, जो एक लाख रुपये से अधिक हो गई थी। ईशू ने पहले भी तीन बार हर्ष पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया।
आरोपी का बर्बर व्यवहार:
पूनम के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने हर्ष पर अंगोछा फेंकते हुए कहा—”इसे गले में बांध लो”—और मौके से फरार हो गया।
चकेरी पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी |
वहीं प्रशासन के या आश्वासन के बाद की आरोपियों पर उचित कार्यवाही होगी के बाद मामला शांत हुआ |
NGV PRAKASH NEWS

