Gyan Prakash Dubey
बहुत तेज थी महिला ऑफिसर : हर काम में बहुत तेज थी, फिर अचानक..
शामली, 31 दिसंबर 2024.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में घूसखोरी के आरोप में एक ड्रग इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी (डीएम) शामली की रिपोर्ट के बाद की गई।
ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है। दो दिन पहले सामने आए इस वीडियो में निधि पांडेय एक मेडिकल स्टोर पर जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये रिश्वत मांगते हुए नजर आई थीं।
कैसे हुआ खुलासा?
मामले का खुलासा तब हुआ जब निधि पांडेय का निजी सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) उनकी घूसखोरी की करतूत को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मेडिकल स्टोर संचालक 25 से 30 हजार रुपये देने की पेशकश कर रहा था, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपये की मांग पर अड़ी रहीं।
कानूनी धमकी और रिश्वत की मांग
वीडियो में महिला अफसर मेडिकल स्टोर संचालक को एफआईआर दर्ज करने और लाइसेंस रद्द करने की धमकी देती हुई दिख रही हैं। उन्होंने संचालक को कड़े लहजे में “बनिया गिरी” छोड़ने और जल्द से जल्द पैसे का इंतजाम करने को कहा।
डीएम ने की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शामली अरविंद कुमार सिंह ने मामले की जांच कराई। जांच में निधि पांडेय को दोषी पाया गया, जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया। डीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS