
Gyan Prakash Dubey
अमरोहा: छात्रा की गला घोंटकर हत्या की कोशिश, आरोपी फरार
अमरोहा, 6 जनवरी 2025।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक सिरफिरे युवक ने सरेआम छात्रा की गला घोंटकर जान लेने की कोशिश की। घटना के दौरान छात्रा ने काफी देर तक खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला दबाना जारी रखा। राहगीरों के हस्तक्षेप से छात्रा को बचाया जा सका।
मौके पर मची अफरा-तफरी
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने आरोपी के चंगुल से छात्रा को छुड़ाया और उसे बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।
दोस्ती का अंत हिंसक घटना में बदला
जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा है। आरोपी राहुल, जो उसी गांव का रहने वाला है, पीड़िता का परिचित बताया जा रहा है। हाल ही में उसने छात्रा को किसी अन्य युवक से बात करते हुए देख लिया था, जिससे वह नाराज था।
घात लगाकर किया हमला
शनिवार शाम को जब छात्रा स्कूटी से अपने गांव जा रही थी, तभी गजरौला-समेलपुर मार्ग पर आरोपी ने उसे रोक लिया। बातचीत के बहाने उसने छात्रा पर हमला कर दिया और उसके ही दुपट्टे से गला घोंटने लगा। बचाव के दौरान छात्रा जमीन पर गिर गई, लेकिन आरोपी ने उसे नहीं छोड़ा।

