
Gyan Prakash Dubey
बेटी के सामने मां की बेरहमी से हत्या, हमलावर फरार
मेरठ 9 जनवरी 25.
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारायण गार्डन में बुधवार को पूर्व प्रधान सोहनवीरी की उनकी बेटी निशा के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घटना के बाद चाकुओं से भी हमला किया और मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
सोहनवीरी, जो कि तीन दिन पहले अपनी बेटी निशा के घर रहने आई थीं, पर दो नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया। हमलावर पहले निशा से झगड़ने लगे और फिर बीच-बचाव करने आई सोहनवीरी के सिर पर गोली मार दी। इसके बाद चाकू से वार कर उनकी जान ले ली।
पारिवारिक विवाद की आशंका
परिजनों का कहना है कि सोहनवीरी का बेटा निशांत 3 साल पहले निधन हो चुका है। निशांत ने 4 साल पहले ऋषिकेश में एक फैक्ट्री का स्क्रैप खरीदा था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में सौदान, आदर्श गुप्ता और जितेंद्र पर शक जताया जा रहा है। परिजनों का दावा है कि विवाद करीब 4 करोड़ रुपये का है।
मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए हैं।
पीड़ित परिवार न्याय की मांग पर अडिग
सोहनवीरी के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS