
पटना में किन्नरों का हंगामा: पुलिस और किन्नरों के बीच टकराव
पटना 9 जनवरी 25.
किन्नरों की जबरदस्ती वसूली और यात्रियों को परेशान करने की बात मुंबई से अपने घर जाने वाली ट्रेन यात्रियों को बखूबी पता है | जब यह किन्नर यात्रियों से जबरदस्ती वसूली करते हैं और जीआरपी कुछ नहीं कहती |
ऐसा ही मामला पटना में हुआ है जहां पर सड़क पर किन्नरों को देखते ही लोग अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा लेते हैं | क्योंकि वहां मौजूद यह किन्नर उनसे जबरदस्ती वसूली करते हैं और न देने पर गाली गलौज पर भी उतारू हो जाते हैं |
पटना में किन्नरों और पुलिस के बीच आए दिन टकराव की घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाल ही में बाइपास थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई, जब पुलिस ने सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों से जबरन वसूली कर रहे किन्नरों को खदेड़ दिया।
थाने का घेराव
पुलिस की कार्रवाई से नाराज करीब दो दर्जन किन्नर बुधवार को बाइपास थाना पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। इन किन्नरों का कहना था कि पुलिस ने उन्हें बेवजह खदेड़ा है। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि इन किन्नरों द्वारा वाहन चालकों से जबरन वसूली करने की शिकायतें मिली थीं।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि किन्नरों को समझा-बुझाकर थाने से वापस भेज दिया गया है। पुलिस का तर्क है कि किन्नरों की इस तरह की हरकतों से सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि वाहन चालक डर के मारे गाड़ी तेजी से निकालने की कोशिश करते हैं।
किन्नरों पर पहले भी दर्ज हुए हैं मामले
यह पहली बार नहीं है जब किन्नरों पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले अगमकुंआ थाना क्षेत्र में भी जबरन वसूली के आरोप में 10 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया था। उन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया था।
रेलवे में भी किन्नरों की हरकतें
पटना के दानापुर रेल थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से जबरन पैसे वसूलने और पैसा नहीं देने पर मारपीट के मामले में रेल पुलिस ने चार किन्नरों को गिरफ्तार किया था।
पटना पुलिस ने किन्नरों की इन गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हाल में जबरन वसूली की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें |
NGV PRAKASH NEWS के लिए ज्ञान प्रकाश दुबे की विशेष रिपोर्ट
