
दलित परिवार के घर में मजार बनवाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, चार गिरफ्तार
हमीरपुर, 10 जनवरी 2025।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दलित परिवार को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले परिवार के घर में मजार बनवाई गई और फिर फातिहा पढ़वाकर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांचवें आरोपी की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार..
कस्बे के पूर्वी तरौस वार्ड नंबर 1 निवासी अजीत वर्मा की पत्नी उर्मिला ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से बीमार थीं। इस दौरान मुकाम कसौड़ा मोहल्ले के नूरुद्दीन ने उनसे कहा कि मजार पर जाने से उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी। उर्मिला दो साल से मजार पर जा रही थीं और बाद में नूरुद्दीन के कहने पर घर में भी मजार बनवा ली। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर नूरुद्दीन और उसके साथियों ने उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
10 जनवरी को नूरुद्दीन, मेराज हसन, खालिद, इरफान और मोहम्मद हनीफ ने उनके घर आकर मजार में फातिहा पढ़ी और धर्म परिवर्तन करने को कहा। इनकार करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
हिंदू संगठनों ने दी सूचना, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों पर केस दर्ज
एएसपी एमके गुप्ता ने बताया कि उर्मिला की तहरीर पर पांच आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। नूरुद्दीन, खालिद, इरफान और मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मेराज हसन फरार है। उसकी तलाश जारी है।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS
के लिए ज्ञान प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
