NGV PRAKASH NEWS
सर्दी से बचने का प्रयास बना जानलेवा: अलवर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
अलवर 13 जनवरी 25.
सर्दी से बचाव के लिए की गई एक छोटी सी लापरवाही ने अलवर जिले में तीन जिंदगियां छीन लीं। जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र के भिवाड़ी नगलिया गांव में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने वाले पिता, बेटे और उसके दोस्त की दम घुटने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
👉सिगड़ी जलाकर सोए, दम घुटने से मौत
मूल रूप से बिहार निवासी धनंजय (50) अपने बेटे अंकित और एक पड़ोसी दोस्त के साथ कमरे में सो रहे थे। सर्दी से बचने के लिए उन्होंने रात में कमरे में सिगड़ी जलाई और उसे बुझाए बिना सो गए। रातभर सिगड़ी से निकलने वाली जहरीली गैस ने कमरे में ऑक्सीजन को खत्म कर दिया, जिससे तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।
👉पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखी दर्दनाक घटना
रविवार सुबह जब धनंजय और उसके परिवार की कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों को शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था—पिता, पुत्र और उनके दोस्त के शव कमरे में पड़े हुए थे। पास में सुलगती हुई सिगड़ी रखी हुई थी।
👉डेली विजेज पर करता था काम, बेटा था छात्र
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, धनंजय भिवाड़ी में डेली विजेज पर लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। उसका बेटा अंकित कक्षा दसवीं का छात्र था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। प्रथम दृष्टया मामला सिगड़ी से निकली जहरीली गैस के कारण दम घुटने का बताया जा रहा है।
सावधानी बरतें, सर्दी से बचाव के उपाय सही तरीके से अपनाएं
यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि सर्दी से बचने के उपायों में लापरवाही जानलेवा हो सकती है। सिगड़ी या अंगीठी जलाने के बाद इसे बुझाकर या कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन रखकर ही सोना चाहिए।
Gyan Prakash Dubey
NGV PRAKASH NEWS