
पांच बच्चों के पिता ने 19 साल की युवती की हत्या कर खुद को मारी गोली
आगरा, 17 जनवरी 2025।
खेरागढ़ के गांव बंडपुरा में बृहस्पतिवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक किसान ने लाइसेंसी पिस्टल से 19 वर्षीय युवती की परिजनों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की कनपटी पर गोली मार ली।* अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
आप जानकारी के अनुसार
घटना बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे की है। खेरागढ़ के नगला कमाल निवासी विनय परमार पिछले 10 वर्षों से गांव बंडपुरा के अमर सिंह के साथ मिर्च की खेती करता था। अमर सिंह के खेत के पास ही उनका घर था, जिससे विनय का वहां आना-जाना होता रहता था। घटना वाले दिन दोपहर में विनय झोपड़ी में कुछ देर बैठने के बाद अमर सिंह के घर गया। वहां उसने उनकी पत्नी सुआ देवी से विवाद किया और अपने छोटे भाई चिंटू से लाइसेंसी पिस्टल मंगाई।
युवती की हत्या और आत्महत्या
सुआ देवी ने बताया कि विनय के हंगामे के बीच उनकी 19 वर्षीय बेटी प्रीति घर से बाहर आई। तभी विनय ने पिस्टल निकालकर प्रीति की कनपटी पर दो गोलियां दाग दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रीति के परिजन और ग्रामीण उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन विनय ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।
प्रेम प्रसंग की बात आई सामने
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रीति के परिजन उसके लिए रिश्ता देख रहे थे, जिससे विनय नाराज था। विनय शादीशुदा था और पांच बच्चों का पिता था। हालांकि, उसके परिजन यह समझ नहीं पा रहे कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
डीसीपी सोनम कुमार और एसीपी इमरान अहमद घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि प्रीति के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने विनय की पिस्टल बरामद कर ली है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
