‘2026 तक हर देश में मेरा बच्चा होगा’, 87 बच्चों का पिता बन चुका यह शख्स, इस साल सेंचुरी का लक्ष्य
कैलिफोर्निया के 32 वर्षीय काइल गॉर्डी अब तक 87 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं और उनका लक्ष्य इस साल 100 बच्चों के पिता बनने का है। काइल का दावा है कि 2026 तक हर देश में उनका एक बच्चा होगा। दुनियाभर में मशहूर इस स्पर्म डोनर का कहना है कि वह उन देशों में भी अपनी सेवाएं देना चाहते हैं जहां अभी तक नहीं पहुंचे।
क्या है काइल गॉर्डी का मिशन?
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, काइल गॉर्डी Be Pregnant Now वेबसाइट के जरिए निःशुल्क सेवाएं देते हैं। उन्होंने अब तक 14 बच्चों को स्वीडन, नॉर्वे, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में पिता बनने की योजना बनाई है। काइल का कहना है कि वह जरूरतमंद महिलाओं की मदद करना अपना मिशन मानते हैं।
काइल का बयान
काइल ने कहा, “मुझे इस साल जापान, आयरलैंड और कोरिया जैसे देशों की यात्रा करनी है, जहां मैंने अभी तक स्पर्म डोनेट नहीं किया है। इन देशों की महिलाओं के साथ मेरी बातचीत जारी है। मेरा उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना है, जो परिवार शुरू करना चाहती हैं लेकिन इसे असंभव मानती थीं।”
गौर करने वाली बात
काइल गॉर्डी को इस काम से गर्व महसूस होता है और वह इसे महिलाओं की मदद के एक बड़े उद्देश्य के रूप में देखते हैं। अब उनका लक्ष्य पावेल डुरोव से आगे निकलने का है, जिनके 100 से अधिक जैविक बच्चे बताए जाते हैं।
NGV PRAKASH NEWS