
महाकुंभ में संगम स्नान से पहले पकड़ा गया शराब तस्कर
प्रयागराज, 27 जनवरी 2025।
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन इसी भीड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला शराब तस्कर प्रवेश यादव, अपने पाप धोने के इरादे से संगम स्नान करने आया था। जैसे ही वह डुबकी लगाने के लिए संगम के घाट पर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस घटना से घाट पर सन्नाटा छा गया। पुलिस इस तस्कर को पिछले डेढ़ साल से तलाश कर रही थी।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवेश यादव पर 29 जुलाई 2023 को अपने साथियों के साथ मिलावटी शराब तस्करी का आरोप है। उस दिन राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करी की जा रही शराब बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप यादव और राज दोमोलिया नाम के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था।
पुलिस से बचने के लिए वह लंबे समय तक छिपकर रहा और सोचा कि महाकुंभ की भारी भीड़ में पुलिस उसे पहचान नहीं सकेगी। लेकिन यूपी पुलिस ने उसके इस प्लान को नाकाम कर दिया।
भदोही एसपी ने क्या कहा?
भदोही के एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रवेश यादव मिलावटी शराब तस्करी के एक बड़े मामले में वांछित था। आरोपी ने सोचा कि पुलिस उसकी तलाश करना बंद कर चुकी है, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए महाकुंभ के दौरान उसे पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस घटना ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और संगम स्नान के दौरान पुलिस की सतर्कता को फिर से साबित किया है।
NGV PRAKASH NEWS
