कहां पर 7 बच्चों के पिता ने 3 बच्चों की मां से की धूमधाम से शादी

सरधना, 28 जनवरी 2025
मेरठ जिले के सरधना कस्बे में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई। मोहल्ला रामतलैय्या में 52 वर्षीय शाहिद उर्फ नरसिमा ने अपने सात बच्चों की रजामंदी से तीन बच्चों की मां से धूमधाम से निकाह किया। खास बात यह रही कि दूल्हे के बच्चों ने पिता की घुड़चढ़ी कराई और डीजे पर जमकर नाचे।

बच्चों ने की पिता की शादी की पहल

शाहिद उर्फ नरसिमा के सात बच्चों ने बताया कि उनकी मां का कई साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। पिता का अकेलापन देखकर उन्होंने उनके लिए जीवनसाथी की तलाश शुरू की। यह तलाश मेरठ के गांव अम्हेड़ा निवासी एक महिला पर आकर पूरी हुई, जिनके पति का भी निधन हो चुका था। दोनों परिवारों और बच्चों की रजामंदी के बाद सोमवार को निकाह संपन्न हुआ।

घोड़ी पर सवार होकर पहुंचे दूल्हा

सोमवार सुबह शाहिद घोड़ी पर सवार होकर अम्हेड़ा गांव दुल्हन लेने पहुंचे। बच्चों ने पिता की शादी को यादगार बनाने के लिए धूमधाम से घुड़चढ़ी कराई। डीजे पर बच्चों और परिवारवालों ने खूब डांस किया। शाम को निकाह की रस्में पूरी होने के बाद शाहिद अपनी पत्नी और उसके तीन बच्चों को लेकर घर लौटे, जहां उनका परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन और उनके बच्चों की यह अनोखी शादी कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है।

: NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *