![](https://ngvprakashnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000930178-67-1024x742.jpg)
सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, नौ भारतीयों की मौत
सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जीजान के पास भीषण सड़क हादसे में नौ भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। इस हादसे की पुष्टि जेद्दा में भारतीय मिशन ने की है। मिशन के अनुसार, वे मृतकों के परिवारों के संपर्क में हैं और सऊदी प्रशासन के साथ मिलकर हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “हम सऊदी अरब के जीजान के पास हुई सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर शोक व्यक्त करते हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और अधिकारियों व परिजनों के संपर्क में है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं।”
इस हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है, जिससे पीड़ितों के परिजन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “इस दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर बेहद व्यथित हूं। जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं और पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
NGV PRAKASH NEWS
![](https://ngvprakashnews.com/wp-content/uploads/2025/01/1000928607-61-1024x1024.jpg)