
सिरोही: शराब के नशे में धुत पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
सिरोही. शराब पीना बुरी आदत है, लेकिन सरकार का खजाना इससे ही भरता है। यह अजीब चीज है, जो हर सुख और दुख में पी जाती है। कभी यह हंसाती है, तो कभी रुलाती है। कभी इंसान को दिलदार बना देती है, तो कभी हैवान। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के सिरोही जिले में देखने को मिला, जहां शराब के नशे में धुत एक दंपति का हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा।
पत्नी को सड़क पर बैठकर आई चखना खाने की तलब
राजस्थान के सिरोही शहर में एक कपल ने साथ बैठकर शराब पार्टी की। जब नशा चढ़ा तो दोनों सड़क पर आ गए। इसी बीच पत्नी नशे में इतनी धुत हो गई कि सड़क पर ही बैठ गई। कुछ देर बाद उसे चखना (नमकीन) खाने की तलब लगी, और उसने पति से पैसों की मांग कर डाली।
पति ने पैसे देने से किया इनकार, तो पत्नी का फूटा गुस्सा
नशे में धुत पति ने पैसे देने से मना कर दिया। बस, फिर क्या था! पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पहले तो उसने पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई, लेकिन जब लगा कि इसका कोई असर नहीं हो रहा, तो उसने पति को थप्पड़ जड़ दिया। सड़क पर पति-पत्नी की इस हाथापाई को देखकर राहगीरों के कदम ठिठक गए।
लोगों ने पति को पत्नी से छुड़वाया
घटनास्थल पर मौजूद लोग पहले तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। लेकिन जब मामला हद से बढ़ने लगा, तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों वहीं बैठे रहे। जब नशा उतरा, तो वे चुपचाप वहां से चले गए।
NGV PRAKASH NEWS
